Home / चंद्रपूर - जिल्हा / पोंभुर्णा / सफेदपोश नेता और अधिकारियों...

चंद्रपूर - जिल्हा    |    पोंभुर्णा

सफेदपोश नेता और अधिकारियों की मिलीभगत से घाट मे ऑपरेटर के मौत का दरकिनार

सफेदपोश नेता और अधिकारियों की मिलीभगत से घाट मे ऑपरेटर के मौत का दरकिनार

घाट मे पोकलॅड मशीन मे ऑपरेटर की मौत होने से छुपे राज खुलने का अंदेशा

 
पोंभुर्णा : चंद्रपुर जिले के गोडपिपरी,पोभुर्णा तहसिल अंतर्गत प्रवाहित होनेवाली अंधारी नदी की चेक लिखीतवाडा, चेक बल्लारपुर-1, और भीमणी घाट से रेती कि अवैध तश्करी बडी मात्रा से हो रही है।इसमे भीमणी रेती घाट की निलामी प्रकीया नही होने के बावजूद भी प्रशासन प्रकीया को बगैर परखे घाट से रेती का अवैध उत्खनन का कार्य प्रगती पर है।

बताया जाता है कि रेत माफियाओ द्वारा एक घाट से निकाली गई रेती को दुसरी तहसिल क्षेत्र मे संग्रह करने का कार्य चल रहा है। इस तरह पोंभुर्णा, गोडपिपरी तहसिल के घाटो से रेती कि तश्करी की जा रही है। यह बात महसूल, खनन, नेता, जनप्रतिनिधि से छुपी नही रहे सकी। विगत कई महीनों से रात दीन रेती कि तश्करी होने से नदी को छलणी पर्यावरण की बर्बादी कर घाट से रेत उगाही का अवैध करोबार जमकर सुरू है। 

परंतु कारवाई माञ खानापुर्ती मामा तक दिखाई दे रही है। इस काले कारबार मे सबका ध्यान केंद्रित होने के बावजूद भी कारवाई नही हो रही है।चिंता का विषय यह है कि दिन रात रेती घाट मे तीन से अधिक पोकलैड मशीन की सहायता से उत्खनन होने और उत्खनन कीए गए रेती को दुसरी तहसिल क्षेत्र मे संग्रह करने का कार्य हो रहा है। 

घाट मे रात इस बीच 11 एप्रील 1:30 बजे कि रात पोकलॅड मशीन ऑपरेटर अमोल नंदनकर की घटना मे मौत हो गई थी। लेकिन सरकारी रेकार्डे मे नंदनकर की मौत अन्य ठीकाण मे दर्ज होने की जानकारी प्राप्त हुई है। घाट मे रेती की अवैध उत्खनन और संग्रहन मे पोकलॅड मशीन के ऑपरेटर की मौत होने कि जानकारी खनिज विभाग और पुलिस विभाग को अवगत करा चुके है। सोशल मीडिया मे भी निरंतर जनहित की खबरे प्रकाशित होने के बावजूद भी कारवाई न होना यह दर्शाता है की सफेदपोश नेता, और संबंधित शासकीय, प्रशासकीय अधिकारी की रेत माफियाओ से मिलीभगत है। 

घाट मे रात दीन रेती तशकरी से राहगीरों, नागरिकों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड रहा है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन को लोगों केका प्रति कोई संवेदनशील नही है।इस कारवाई से यह सिद्ध होता है की देश की सुरक्षा करनेवाले पुलिस लोगों के प्रति कैसी भावना रखती है। 
अभी विगत कुछ दीन पहले घाट मे पोकलॅड मशीन मे दबकर नंदनकर नाम ऑपरेटर की मौत हो गई थी।हालंकी  विभाग के सभी अधिकारीयों ने इस बात की कोई पृष्टी नही की है।
घटना से संबंधित अधिकारी और पुलिस प्रशासन इस रेत तशकरी के मामले मे सवालो के घेरे मे दौड लगा रहे है। इस रेत तशकरी मे तहसिल से वार्तालाप होने के बावजूद भी कारवाई नही हो रही है।जिससे शासन के लोगों को ही इस धंदे में मिलीभगत होना जाहीर हो चुका है। रेती तश्कर रात दीन जिले और बाहय राज्य मे रेती की अवैध परिवहन कर करोडों की संपत्ति से मालामाल हो रहे है। 

इस बात पर कीसी का क़ोई गौरोफिकर नही मालुम सब कुछ है लेकिन कारवाई कही कुछ नही हो रहा है।
रेती के अवैध उत्खनन से पर्यावरण की हानी, जल समस्या, ऑपरेटर की मौत जैसे घटणा की पुरी उच्चस्तरीय जांच होना संभव हो गया है।ताकी घाट मे नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दोषीयो की रूह फडफडाने लग जाए।


उधर अवैध उत्खनन माफिया नियमो को ताख मे रखकर फर्जी दस्तवेजो के आधार पर अवैध उत्खनन कर व्यापार करने का कार्य कर रहे है।
रेती की अवैध उत्खनन और खनिज की अवैध ढुलाई से पर्यावरण का संतुलन बिगडने से कुछ कहा नही जा सकता है।कीसी भी क्षण बरसात मे वहा पर प्रकृति आपदा होने का खतरा आ सकता है।
रेती के अवैध उत्खनन से जंगल और पहाडो को भी बडी माञ से बली दी जा रही है।इस अवैध उत्खनन से दीनो दीन वन संपदा का भी नुक्सान हो रहा है। 
नागरीको ने शासन से घाट मे अवैध उत्खनन करनेवाले के खिलाफ सरकार से उक्त रेती उत्खनन से प्रभावित परीक्षेञ का मोजमाप करने तथा बेधडक तरीके से उत्खनन करने वाले के खिलाफ कडी कारवाई करने कि मांग की है।


पोंभुर्णा, गोडपिपरी तहसिल के अधिकतर रेती घाट मे अधिकार क्षेत्र से लगकर अतिरिक्त रेती की खुदाई रेत माफिया ने कर दी है। इस संबंध मे जिले के पालकमंञी विजय वडेट्टीवार ने रेती घाट मे सीसीटीवी कॅमरा और रेती परिवहन करनेवाले गाडीयो मे जीपीएस लगाने और नियमों का कडाई से पालन करने का अधिकारीयो को निर्देश भी दिया था।परंतु रेती तश्करो ने नियमो को ताक मे रखकर कानुन की धज्जियां उडा रहे हैं। अवैध उत्खनन से शासन को प्रतिदिन करोडों का नुकसान हो रहा है।

ताज्या बातम्या

 पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर स्मृती समिती सौभाग्य नगर हुडकेश्वर द्वारा कोजागिरी उत्सव सम्पन्न 23 October, 2024

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर स्मृती समिती सौभाग्य नगर हुडकेश्वर द्वारा कोजागिरी उत्सव सम्पन्न

वणी :दरवर्षी प्रमाणे या वर्षी सुद्धा कोजागिरी पौर्णिमेचा कार्यक्रम पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर स्मृती समिती सौभाग्य...

नागपुरात प्रहारला भगदाड, उपजिल्हाप्रमुख मनसेत दाखल 23 October, 2024

नागपुरात प्रहारला भगदाड, उपजिल्हाप्रमुख मनसेत दाखल

वणी :विधानसभेच्या तोंडावर विविध राजकीय घडामोडीला वेग आला. यातच आज प्रहार जनशक्ती पक्षाला रामराम करत जिल्हा उप प्रमुख...

बौद्ध धर्माची दीक्षा घेणाऱ्या गंगन्ना ड्यागर्लावार परिवाराचा सत्कार 21 October, 2024

बौद्ध धर्माची दीक्षा घेणाऱ्या गंगन्ना ड्यागर्लावार परिवाराचा सत्कार

झरी :गगन्ना ड्यागर्लावार व त्यांच्या परिवाराच्या सगळ्या सदस्यानी धम्मचक्र प्रवर्तन दिनी नागपुर येथे बौद्ध धर्माची...

*नाभिक समाज संघटनेचे कार्य कौतुकास्पद - भूषण फुसे*    *नगाजी महाराज पुण्यतिथी सोहळा संपन्न* 21 October, 2024

*नाभिक समाज संघटनेचे कार्य कौतुकास्पद - भूषण फुसे* *नगाजी महाराज पुण्यतिथी सोहळा संपन्न*

*नाभिक समाज संघटनेचे कार्य कौतुकास्पद - भूषण फुसे* *नगाजी महाराज पुण्यतिथी सोहळा संपन्न* ✍️दिनेश झाडेचंद्रपूर जिल्हा...

राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरदचंद्र पवार) पक्षाचे प्रदेश संघटक सचिव विजय नगराळे व डॉ. सौ.संचिता विजय नगराळे यांचे चिरंजीव. 21 October, 2024

राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरदचंद्र पवार) पक्षाचे प्रदेश संघटक सचिव विजय नगराळे व डॉ. सौ.संचिता विजय नगराळे यांचे चिरंजीव.

शुभेच्छुक:-आई, वडील आजी, व आप्त परिवार तसेच मित्र मंडळ....

बीजेपीचा वणी विधानसभा क्षेत्राचा उमेदवार ठरला 20 October, 2024

बीजेपीचा वणी विधानसभा क्षेत्राचा उमेदवार ठरला

वणी :भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुकीसाठी आज महाराष्ट्रातील एकूण 99 उमेदवारांच्या नावाची घोषणा...

पोंभुर्णातील बातम्या

*कूलथा रेतीघाटवरील अवैद्य रेती तस्करांचा सन्नाटा सपाटा* *अधिकाऱ्यांच्या लापरवाहीमुळे हजारो ब्रासचे रात्रच्या वेळेस उत्खनन*

*कूलथा रेतीघाटवरील अवैद्य रेती तस्करांचा सन्नाटा सपाटा* *अधिकाऱ्यांच्या लापरवाहीमुळे हजारो ब्रासचे रात्रच्या...

पोंभूर्ण येथील अटलबिहारी वाजपेयी ईकोपार्कचे लवकर नूतनीकरण करा

** पोंभूर्णा शहरात अटल बिहारी वाजपेयी हे एकमेव ईकोपार्क असून तालुक्यातील पर्यटणाचे ठिकाण आहे पोंभूर्णा तालुक्याचा...

महाविद्यालयीन विद्यार्थ्यांना वेळेवर बसची व्यवस्था करा*

पोंभूर्णा : हे तालुक्याचे ठिकाण असून येथे महाविद्यालय तथा विद्यालय जास्त प्रमाणात आहेत याठिकाणी इयत्ता पहिली...