**
बारसी टकली जिला अकोला: ( सैय्यद असरार हुसैन ) बारसीटाकली यूथ विंग जमाते इस्लामी हिन्द की ओर से विधान परिषद सदस्य श्री अमोलदादा रामकृष्णा मिटकारी साहब को बारसीटाकली के निवासियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित पेयजल के संबंध में एक निवेदन दिया गया। प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत और घरेलू उपयोग के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल का अधिकार है। लेकिन कई वर्षों से बारसीटाकली के निवासियों को स्वच्छ पेयजल से वंचित रखा गया है, बारसीटाकली ग्राम पंचायत का काल आया और चला गया नगर पंचायत के सात वर्ष पूर्ण हो गए किंतु बारसीटाकली के निवासियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है सरकार ने बारसीटाकली शहर में जलापूर्ति योजना के लिए विशेष प्रयास करते हुए नगर पंचायत को करोड़ों रुपये की योजना स्वीकृत की है.
बरसात के मौसम में शहर में कई जगहों पर प्रदूषित पानी भर जाता है, जिससे शहर में जनस्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया है.
एक तरफ जलापूर्ति योजना स्वीकृत हो गयी लेकिन उसका क्रियान्वयन क्यों नहीं हो रहा है. यह सभी शहरवासियों के लिए एक प्रश्न है। बहरहाल, बरसात के मौसम में शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल मिलना चाहिए। निवेदन में ऐसी मांग की गई है. निवेदन देते समय सैयद आसिम अध्यक्ष यूथ विंग बारसीटाकली, मुदस्सर अली खान सचिव यूथ विंग बारसीटाकली, उमैर खान, नसरुल्ला खान, साजिद खान, सलमान खान, अल्तमश खान आदि मौजूद रहे।